दो कदम आगे

फ्रॉड से बचे…भारती न्यूज़ के संवाददाता राजेश बिहारी शरण का सनसनीखेज खुलासा

आजकल लोग फ्रॉड करने के नए-नए तरीके की ईजाद कर रहे हैं। आज भारती न्यूज़ के रिपोर्टर राजेश बिहारी शरण ने ऐसे ही फ्रॉड का सामना किया और साथ ही साथ फ्रॉड करने वाले को ही चपत लगा दी। इसने फ्रॉड के तरीके में आपको व्हाट्सएप पर मैसेज आता है कि आप गूगल मैप्स में रिव्यू करके सैलरी कम सकते अच्छे पैसे कमा सकते हैं पहले वह आपको टेस्ट करने के लिए एक रिव्यू देते हैं और बाकायदा आपकी जानकारी लेकर आपका नाम उम्र और आपके बैंक अकाउंट की डिटेल लेकर उसमें 203 रूपिये ट्रांसफर कर देते हैं। इसके लिए आपको टेलीग्राम अकाउंट का लिंक देते हैं जिसमें आप अपने रिव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर करते हैं वहां से आपको ऑटोमेटिक इंस्ट्रक्शन आता है एक रिव्यू के बाद फिर आपको तीन रिव्यू आते हैं आपके अकाउंट में फिर से वह 150 ट्रांसफर करते हैं फिर उसके बाद आपको फिर तीन रिव्यू देते हैं या फिर आपके अकाउंट में 150 रुपए ट्रांसफर करते हैं। इसके बाद असली खेल शुरू होता है अब वह बोलते हैं आप प्रीपेड काम करिए आप 1000 लगाएंगे आपके 1300 रुपिए आएगा 2000 लगाएंगे आपके 2800 आएगा 5000 लगाएंगे आपके 8000 आएगा और अब आप उनके जाल में फंस जाते हैं क्योंकि पहले ही आप उनसे ₹500पा चुके होते हैं। राजेश बिहारी शरण ने ₹500 ले लिए और उसके बाद उन्होंने उन दोनों अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जैसे ही उन्होंने पैसे मांगे। इस तरह से वह रोजाना लाखों रुपए लोगों का चप्पल लगते हैं पहले पैसे दे देते हैं और उसके बाद उनका विश्वास जीतकर उनसे इन्वेस्ट करने के नाम पर प्रीपेड करने के नाम पैसे लेते हैं फिर वह ब्लॉक कर देते हैं अपने आप को यह जानकारी लोगों को सचेत करने के लिए है और साथ में हमने पूरे व्हाट्सएप चैट और टेलीग्राम चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है सचेत रहें अपने पैसे ना गवाएं।

Exit mobile version