सिविल लाइन क्षेत्र के तालापारा में रहने वाला आदिल खान आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ नशे का कारोबार करने समेत अन्य शिकायतें है। सोमवार की शाम वह बजरंग चौक के पास था।पुरानी रंजिश पर युवकों ने तालापारा के बजरंग चौक के पास आदतन बदमाश पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में लहूलुहान बदमाश किसी तरह वहां से भागकर सिविल लाइन थाने पहुंचा। उसकी स्थिति देखते हुए जवानों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ के बाद हमलावर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
पुरानी रंजिश पर चाकूबाजी, आदतन बदमाश हुआ लहूलुहान
