छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक महीने के अंदर नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली। एक महीने पहले जब प्रेमी ने फांसी लगाई थी, तब भी प्रेमिका ने गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की थी। तब तो डॉक्टरों ने बचा लिया था, लेकिन इस बार फांसी लगाकर जान दे दी।करीब एक महीने पहले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पचपेड़ी क्षेत्र में रहने वाले 17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना मिलते ही उसकी प्रेमिका ने भी दवा खाकर जान देने की कोशिश की। तब तो डॉक्टरों ने उसे बचा लिया, लेकिन इस बार 16 वर्षीय प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक महीने के अंदर की प्रेमी-प्रेमिका के जान देने का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यूपी में ईंट भट्टे पर परवान चढ़ा था प्यार, छत्तीसगढ़ में हो गया लव स्टोरी का अंत… एक महीने अंदर नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका ने दी जान
