Site icon दो कदम आगे

Vinesh Phogat Appeal Decision: क्या आज मिलेगा विनेश फोगाट को Silver Medal, रेसलर की अपील पर CAS सुनाएगा फैसला

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, आज स्पष्ट हो जाएगा। विनेश की अपील पर CAS (Court Of Arbitration For Sport) ने 9 अगस्त काे सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसले के लिए 3 अगस्‍त की तारीख की थी। इधर, फैसले पूर्व विनेश फोगाट ने ओलंपिक विलेज छोड़ दिया है।भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल देने की अपील पर आज CAS (Court of Arbitration for Sport) फैसला सुनाएगा। इस मामले में 9 अगस्त को सुनवाई पूरी कर ली गई थी। विनेश की ओर से भारत के पूर्व सॉलिटर जनरल हरीश साल्‍वे ने पक्ष रखा था। अपील में विनेश को संयुक्त रूप से सिल्‍वर मेडल देने की मांग की गई है।

Exit mobile version