Site icon दो कदम आगे

Sawan 4th Somwar: सावन का चौथा सोमवार आज, उज्‍जैन जाएं तो श्रीकृष्णण के विशेष नाम का जरूर करें जाप, प्रसन्न होंगे बाबा महाकाल

महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में‍ स्थित है। यह एकमात्र शिवलिंग है, जो दक्षिण मुखी है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त बाबा महाल के दर्शन के लिए आते हैं। मान्‍यता है कि राधा वल्लभ लाल बाबा महाकाल के निज ठाकुर है और वे उनकी सेवा करते हैं। यहां आपको इसका महत्व बताते हैं।आज सावन माह का चौथा सोमवार है। शिव मंदिरों में भक्‍तों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, उज्‍जैन स्थित श्री महाकानेश्‍वर मंदिर में भी आज बड़ी संख्‍या में भक्‍त पहुंच रहे हैं। मान्‍यता है कि ज्योतिर्लिंग के दर्शन से मोक्ष की प्राप्ति होती है। वैसे तो महाकाल दर्शन के दौरान मंदिर प्रांगण में ओम नमः शिवाय और महाकाल के नाम का जप किया जाता है, लेकिन एक ऐसा नाम भी है, जिसके जप से बाबा महाकाल भक्त पर जल्दी प्रसन्न होते हैं।

Exit mobile version