Site icon दो कदम आगे

पिस्टल की नोक पर जेवर लूटने वाले तीन गिरफ्तार, नकली पिस्टल बरामद

पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने सरकंडा क्षेत्र के भूमि विहार में महिला के घर घुसकर पिस्टल की नोक पर मामले का राजफाश किया। भूमि विहार बिजौर निवासी शालिनी पति शुभम देवांगन के घर शुक्रवार दोपहर तीन लुटेरे दाखिल हुए थे।बिजौर भूमि विहार में महिला के साथ हुई पिस्टल की नोक पर गहनों की लूट के करने वाले लुटेरों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आदतन बदमाश व उसके दो सहयोगियों से लूट के गहने, वारदात में इस्तेमाल बाइक व नकली पिस्टल जब्त कर कार्रवाई की है।

Exit mobile version