Site icon दो कदम आगे

Swine Flu Alert: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से दो महिला की मौत… स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट- ‘लंबे समय तक रहे सर्दी-जुकाम, तो नजरअंदाज न करें‘

दोनों मामले बिलासपुर के हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। टीमें बनाकर स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि लक्षण मिलने की दशा में तत्काल स्वाइन फ्लू टेस्ट किया जाए और पॉजिटिव मिलने की दशा में उपचार शुरू किया जाए।छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से दो महिला की मौत हो गई। दोनों मामले बिलासपुर के हैं। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने लोगों को लक्षणों के बारे में बताया है। साथ ही टीमों को तैनात किया गया है ताकि संदिग्ध मरीजों की पहचान की जा सके।

Exit mobile version