Site icon दो कदम आगे

रायगढ़ जिल के छाल तहसील का पटवारी हरिशंकर रिश्वत लेते गिरफ्तार

शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद एसीबी ने 20 हजार रुपये के साथ किसान को पटवारी के पास भेजा। बुधवार को किसान पटवारी को रुपये दे रहा था इसी दौरान एसीबी ने पटवारी को पकड़ लिया। एसीबी के अधिकारी ने बताया कि किसान की शिकायत पर पटवारी हरिशंकर को पकड़ा गया है। पटवारी को कस्टडी में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।धरमजयगढ़ विकासखंड के छाल तहसील अंतर्गत हल्का क्रमांक 49 के पटवारी ने किसान से जमीन का दस्तावेज तैयार करने के नाम पर 25 हजार रुपये की मांग की। किसान पटवारी को 20 हजार रुपये दे रहा था इसी दौरान एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) बिलासपुर की टीम ने पकड़ लिया। पटवारी को गिरफ्तार कर टीम बिलासपुर ले गई है।

Exit mobile version