टीकमगढ़ जिले का 22 वर्षीय युवक पंकज रजक ऑनलाइन ठगी में 4 लाख रुपये गंवाकर अवसाद में आत्महत्या का प्रयास करने देवप्रयाग पहुंच गया। पुलिस चेकिंग में पकड़े जाने पर उसकी पहचान हुई। बाइक के चेचिस नंबर से परिजनों को सूचित किया गया।ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ टीकमगढ़ जिले का एक युवक इतने अवसाद में आया कि उसने आत्महत्या करने की सोच ली और इस इरादे के साथ वो अपने घर से 829 किमी दूर उत्तराखंड के देवप्रयाग पहुंच गया, लेकिन पुलिस चेकिंग के दौरान उसके इरादों का पता चल गया और पुलिस ने बाइक के चेचिस नंबर के आधार पर परिवार वालों से संपर्क किया। तब खुलासा हुआ कि वह 4 लाख रुपए गंवाने के बाद घर से लापता हो गया था। युवक को अब उसके परिजन अपने साथ घर वापस ले आए हैं।
4 लाख की ठगी हुई तो घर से 829 किमी दूर सुसाइड करने पहुंचा, पुलिस की सतर्कता से बची जान
