Site icon दो कदम आगे

पेरिस ओलंपिक में अब मीराबाई चानू का मेडल जीतने का सपना टूटा, अंतिम प्रयास में कांस्‍य चूकीं, नहीं दोहरा पाई टोक्‍यो जैसा प्रदर्शन

पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए एक और निराशा भरी खबर है। विनेश फोगाट के अयोग्‍य घोषित होने के बाद देश भर में मायूसी छा गई थी। शाम को मीराबाई चीनू से उम्‍मीदें थीं लेकिन वो भी बहुत अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। वे कांस्‍य पदक चूक गईं। अंतिम प्रयास में भी उन्‍हें सफलता नहीं मिल सकी।पेरिस ओलंपिक में भारतीय वेट लिफ्टर मीराबाई चानू का पदक का सपना टूट गया है। भारतीय समयानुसार बुधवार रात हुए मुकाबले में वे चौथे स्‍थान पर रहकर कांस्‍य पदक चूक गई हैं। मीराबाई बीते कुछ समय से चोटों से जूझ रही थीं। इसका असर उनके खेल पर पड़ा है। इसके चलते टोक्‍यो ओलपिंक की सफलता को वे पेरिस में नहीं दोहरा सकीं और वेट लि‍फ्टिंग की 49 किलोग्राम प्रतियोगिता में चौथे स्‍थान से ही संतोष करना पड़ा।

Exit mobile version