Site icon दो कदम आगे

Vinesh Phogat In Olympic: भगवान हनुमान की शरण में थे सास-ससुर, कोच कर रहे थे हवन… विनेश फोगाट की जीत से पहले गांव में भक्तिमय माहौल

विनेश फोगाट आज रेसलिंग में गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबला खेलेंगी। वे सेमीफाइनल जीतकर सिल्‍वर मेडल पक्का कर चुकी हैं। वे ओलंंपिक रेसलिंग में फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर है। विनेश की जीत से पहले उनके गांव में पूजा-पाठ का दौर शुरू हो गया था और भगवान से उनकी जीत के लिए कामना की जा रही थी।भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (Indian Wrestler Vinesh Phogat) ने मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 किलो भार वर्ग के मुकाबले में फाइनल में प्रवेश कर लिया। उनका सिल्‍वर मेडल पक्का हो चुका है और वे आज गोल्‍ड मेडल के लिए दम लगाएंगी। विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से हराया था।

Exit mobile version