Site icon दो कदम आगे

Bangladesh Update: मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में बांग्लादेश में बनेगी अंतरिम सरकार… सबसे बड़ा सवाल- कहां मिलेगी शेख हसीना को शरण

बांग्लादेश में अब हालात सामान्य होने की उम्मीद है। सबकुछ ठीक रहा, तो बुधवार को अंतरिम सरकार का गठन कर लिया जाएगा। सेना प्रमुख के बाद राष्ट्रपति ने भी प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठनों से बात की है। हालांकि, अब बांग्लादेश में हिंदुओं और हिंदू मंदिरों पर हमलों की खबरों ने चिंता बढ़ा दी है। बांग्लादेश में आज अंतरिम सरकार का गठन हो सकता है। मंगलवार रात अंतरिम सरकार के मुखिया के तौर पर नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस की नियुक्ति हो गई। राष्ट्रपति मुहम्मद शहाबुद्दीन ने छात्र संगठनों के 13 प्रतिनिधियों और तीनों सेना प्रमुखों से वार्ता के बाद यूनुस की नियुक्ति का फैसला किया।

Exit mobile version