Site icon दो कदम आगे

Bangladesh News Today: बांग्लादेश में कर्फ्यू खत्म, आज से हालात सामान्य होने की उम्मीद… शेख हसीना ने हिंडन एयरबेस पर गुजारी रात

आरक्षण के मुद्दे पर बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट होने के बाद अब शांति की उम्मीद की जा रही है। अभी सेना ने कमान संभाली है, लेकिन सेना प्रमुख ने भरोसा दिलाया है कि बांग्लादेश में जल्द ही अंतरिम सरकार बनेगी और लोकतंत्र बहाल होगा।बांग्लादेश में आज हालात सामान्य होने की उम्मीद है। पूरे देश में सेना तैनात है। जिन शेख हसीना का विरोध किया जा रहा था, वो देश छोड़कर जा चुकी हैं। सेना प्रमुख साफ कर चुके हैं कि प्रदर्शकारियों की सभी मांगे पूरी की जाएंगी। जल्द अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा।

खबर है कि बांग्लादेश में मंगलवार से जिंदगी पटरी पर लौट जाएगी। कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। स्कूल, कॉलेज और ऑफिस भी आज से खुल जाएंगे।

Exit mobile version