Site icon दो कदम आगे

Bear Attack In Chhattisgarh: लकड़ी लेने गए ग्रामीणों पर भालू का हमला, एक की मौत, दो गंभीर

छत्तीसगढ़ में पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं। ताजा घटनाक्रम मरवाही थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी बदरोड़ी ग्राम पंचायत की है। ग्रामीण तेंदू की टहनी लेने जंगल गए थे। अचानक हुए हमले से ग्रामीणों को भागने का मौका नहीं मिला। छत्तीसगढ़ में सिवनी के जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीणों पर भालू ने हमला कर दिया। इससे एक ग्रामीण की मौत हो गई है। दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सिम्स में रेफर किया गया है।

घटना मरवाही थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी बदरोड़ी ग्राम पंचायत की है। रविवार सुबह घासीराम पिता (45) निवासी सिलवारी सिवनी, संतलाल चौधरी (40) व छाबलाल गोंड (28) समेत अन्य ग्रामीण तेंदू की टहनी लेने जंगल गए थे। ग्रामीण कोकड़ा टोला बदरोड़ी के जंगलों में तेंदू की पेड़ तलाश रहे थे। तभी उनका सामना एक भालू से हो गया।

Exit mobile version