Site icon दो कदम आगे

CM साय के नाम पर बनाई फर्जी FACEBOOK अकाउंट, शातिर ने लोगों को भेजा फ्रेंड रिक्वेस्ट, मैसेज भेज जारी कर रहा आदेश

छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है। इस फर्जी फेसबुक अकाउंट से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी जा रही है। साथ ही लोगों को मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। शिकायत पर साइबर रेंज थाने में आईटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ अपराध कायम किया गया है।छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम के रोज नए नए मामले सामने आ रहे हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि साइबर ठग अब वीवीआईपी को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक मामला रायपुर से सामने आया है, जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है।

Exit mobile version