धमतरी में रिटायर्ड कर्मचारी सविंदर सिंह खालसा के खाते से ठग ने आरसी बुक के नाम पर एप डाउनलोड कराकर साढ़े 3 लाख रुपये ठग लिए। ओटीपी साझा करने के बाद ठग ने पैसे उड़ा लिए। सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस ने लोगों से अनजान कॉल पर सतर्क रहने की अपील की है। गाड़ी के आरसी बुक भेजने के नाम पर मोबाइल में एप डाउनलोड कराकर ठग ने एक रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से ओटीपी बताते ही साढ़े 3 लाख रुपये उड़ाकर ठगी की है। पीड़ित ने सिटी कोतवाली में ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ जुर्म दर्ज करके विवेचना में जुटी हुई है।