Site icon दो कदम आगे

Raipur Water Supply: रायपुर वालों के लिए जरूरी खबर, स्‍टोर कर लें पानी, आज शाम इन इलाकों में वाटर सप्‍लाई रहेगी ठप

Raipur Water Supply: राजधानी रायपुर के जोन-9 के अंतर्गत आने वाले सातों वार्ड में आज शाम पानी की सप्लाई नहीं होगी। नगर निगम से मिली अधिकारिक जानकारी के अनुसार निगम के नौ जलागारों से 13 जून की शाम पानी की सप्लाई बंद रहेगी।राजधानी रायपुर के जोन-9 के अंतर्गत आने वाले सातों वार्ड में आज शाम पानी की सप्लाई नहीं होगी। नगर निगम से मिली अधिकारिक जानकारी के अनुसार निगम के नौ जलागारों से 13 जून की शाम पानी की सप्लाई बंद रहेगी। जिस वजह से लगभग दो लाख 53 हजार परिवारों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।हालांकि निगम द्वारा 13 जून की सुबह सामान्य दिनों की अपेक्षा 15 देर तक पानी की सप्लाई की जाएगी। ताकि लोग अपने घरों में पानी का स्टाक शाम के लिए कर सकें। इस दौरान लगभग 10 घंटे तक निगम के 150 एमएलडी प्लांट से मोवा, सड्डू की ओर जाने वाली 700 एमएम व्यास के राइजिंग मेन पाइप लाइन में अवंति विहार नाला के पास लिकेज ठीक करने का काम किया जाएगा। जिस वजह से अमलीडीह, अवंति विहार, कृषक उपज मण्डी, मोवा, दलदल सिवनी, सड्डू, कचना, आमासिवनी और जोरा का ओव्हर हेड टैंक नहीं भरा जा सकेगा। बतां दें कि ओवर हेड टैंक भरने के बाद यही पानी टंकी में चढ़ाया जाता है, जिसके बाद पानी की सप्लाई की जाती है।

Exit mobile version