नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से मेडिकल कालेजों में नामांकन के लिए पांच मई को परीक्षा हुई थी तथा चार जून को परिणाम घोषित किए गए हैं। परीक्षा परिणाम की संभावित तिथि 14 जून थी।
रायपुर : नीट यूजी के परिणाम में भारी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। छात्रों को 719 और 718 अंक भी मिले हैं। तय व्यवस्था के अनुसार एक प्रश्न छोड़ने पर कुल 720 में 716 और गलत होने पर 715 अंक मिलने चाहिए। एक प्रश्न के लिए चार अंक निर्धारित हैं जबकि उत्तर गलत होने पर एक और अंक घटा दिया जाता है। इस वर्ष 67 छात्रों को 720 में 720 अंक मिले हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से मेडिकल कालेजों में नामांकन के लिए पांच मई को परीक्षा हुई थी तथा चार जून को परिणाम घोषित किए गए हैं। परीक्षा परिणाम की संभावित तिथि 14 जून थी। रायपुर स्थित एलन कोचिंग सेंटर के हेड कुणाल सिंह के अनुसार यह अंक संभव ही नहीं है। उम्मीद की जानी चाहिए कि एनटीए की तरफ से जल्द स्पष्टीकरण अवश्य दिया जाएगा। इसे संयोग भी माना जा सकता है कि लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के शोर में मंगलवार को यह बात प्रमुखता से चर्चा में नहीं आ सकी।