Site icon दो कदम आगे

Bemetara Factory Blast: बेमेतरा के पिरदा धमाके की जांच शुरू, तीन बिंदुओं पर बनेगी रिपोर्ट, आठ अब भी लापता

Bemetara Blast Update: बेमेतरा जिले के पिरदा गांव के स्पेशल ब्लास्ट (बारूद फैक्ट्री) में हुए विस्फोट की मजेस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी पिंकी मनहर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन की ओर से 45 दिनों में जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देशित किया गया है।Bemetara Blast: छत्‍तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के पिरदा गांव के स्पेशल ब्लास्ट (बारूद फैक्ट्री) में हुए विस्फोट की मजेस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी पिंकी मनहर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन की ओर से 45 दिनों में जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देशित किया गया है।वहीं, पूरी जांच के लिए तीन प्रमुख बिंदु तय किए गए हैं। जिसमें विस्फोट का कारण, फैक्ट्री में सुरक्षात्मक उपाय यानी कि लाइसेंस, भंडारण, उपयोग, अग्निशमन सहित अन्य सभी सुरक्षा के पहलुओं का परीक्षण किया जाएगा, जबकि तीसरा बिंदु इस पूरे विस्फोट के लिए किसे उत्तरदायी माना जाए पूरी जांच इन्हीं तीन प्रमुख बिंदुओं के बीच रहेगी। इसके अलावा जांच अधिकारी या मजिस्ट्रेट के निर्देश पर कोई अन्य बिंदु जिस पर जांच जरूरी हो, उसे भी शामिल करने का अधिकार दिया गया है।

अनिवभागीय अधिकारी पिंकी मनहर ने बताया कि इस जांच के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। विभिन्न पहलुओं पर जांच के लिए नोटिस जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है और बुधवार से विधिवत इसकी जांच शुरू की जाएगी। इसी बीच ग्रामीण सहित पीड़ितों के स्वजन पिछले चार दिनों से लगातार फैक्ट्री के गेट के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना सहित आसपास के 22 गांवों के संगठन की ओर से भी ग्रामीणाें सहित स्वजनों को समर्थन दिया जा रहा है।

Exit mobile version