Site icon दो कदम आगे

Raipur Crime: जमीन घोटाला मामले में फरार कांग्रेस नेता आसिफ मेमन गिरफ्तार, कोर्ट ने जारी किया था वारंट

Land Scam Case In Raipur: राजधानी रायपुर में फरार कांग्रेस नेता आसिफ मेमन गिरफ्तार कर लिया गया है। जमीन घोटाला मामले में दर्ज एफआइआर में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

रायपुर। Land Scam Case in Raipur: राजधानी रायपुर में फरार कांग्रेस नेता आसिफ मेमन गिरफ्तार कर लिया गया है। जमीन घोटाला मामले में दर्ज एफआइआर में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मोवा स्थित बुजुर्ग की तीन करोड़ से ज्यादा कीमत की जमीन का फर्जीवाड़ा कर अपने नाम रजिस्ट्री कराने के आरोप में पुलिस ने एफआइआर दर्ज की थी। आरोपित नेता आसिफ मेमन साल 2021 से फरार था। आफिस मेमन पूर्व ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं। पेशी पर नहीं जाने के कारण कोर्ट ने स्थाई वारंट जारी किया था। साइबर सेल और सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार ई-68, ऐश्वर्या किंग्डम कचना रोड निवासी नूर बेगम (56) की मोवा में 0.704 हेक्टेयर जमीन है। इस जमीन को खरीदने का सौदा राजा तालाब निवासी युवा कांग्रेस के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष एसडी आसिफ मेमन ने परिचित नूर बेगम से वर्ष 2018 में तीन करोड़ नौ लाख 76 हजार रुपये में तय किया।

26 जून 2018 को जमीन की रजिस्ट्री कराते समय आरोपित ने सौदे के मुताबिक तयशुदा रकम का सात चेक नूर बेगम को दिया था। बैंक में जमा करने पर सातों चेक एक-एक करके बाउंस होते गए। पीड़िता ने इसकी जानकारी देते हुए आसिफ से पूरे पैसे की मांग की तो उसने देने से साफ इन्कार कर दिया।

Exit mobile version