बहनो को भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए ठंडक पानी पिलाया | वही कैरियर एडूकोम एकेडमी के चेयरमेन मुकेश अग्रवाल ने सामाजिक सरोकार की भावना को बढ़ावा देते हुए कैरियर कॉलेज ऑफ ग्रुप लोइंग रोड चिटकाकानी जिसमे कि कैरियर कॉलेज आफ नर्सिंग , कैरियर कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एवं कैरियर कॉलेज के सभी स्टाफ को पूर्व से ही इस कार्य के लिए दिशा निर्देशित किए थे | प्रातः 9 बजे से शाम 5:00 बजे तक लगाए गए निशुल्क शीतल के जल की व्यवस्था वाली पंडाल पर मतदाताओं ने उमंग एवं उत्साह के साथ मतदान कर वापस आते समय तथा मतदान के लिए जाते समय पानी पीकर राहत महशूस करते नजर आये | उक्त कार्य को सफल बनाने मे सभी स्टॉफ का भरपुर योगदान रहा |
रायगढ़ – लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 7 मई को कैरियर एडुकॉम एकेडमी रायपुर के द्वारा निशुल्क शीतल पेयजल की व्यवस्था शहर के दो मतदान केंद्रों में निर्धारित मापदंड के अनुरूप पंडाल लगाकर मतदान करने वाले मतदाता भाई
