Site icon दो कदम आगे

जगदलपुर में नक्सलियों का तांडव: खोदी सड़क… बैनर पोस्टर लगाए, सड़क पर IED भी लगाया

जगदलपुर इलाके में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को सुरक्षा बल के जवानों ने असफल कर दिया। यहां नक्सलियों ने सड़क पर आईईडी लगाया। सड़क को खोद भी दिया।नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर क्षेत्र में नक्सलियों ने तांडव मचा दिया। सड़क मार्ग को खोदने के साथ ही सड़क पर आईडी बम भी लगाया गया। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। मामले के बारे में बताया जा रहा है कि 26 मार्च की दरमियानी रात नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों के द्वारा पुलिस कैम्प कड़ेनार एवं कड़ियामेटा कड़ेमेटा के बीच ग्राम बुरगुम के पास में अज्ञात नक्सलियों के द्वारा मार्ग खोदकर बैनर लगा कर मार्ग को अवरुद्ध किया गया।

Exit mobile version