Site icon दो कदम आगे

महाराष्ट्र के एक व्यापारी ने अपने जीवन को खत्म करने का निर्णय लिया और उन्होंने भिलाई, छत्तीसगढ़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्हें 20 दिनों से होटल में ठहरना पड़ा था।

भिलाई अपराध समाचार: महाराष्ट्र के सांगली निवासी एक व्यापारी ने शनिवार रात को सुपेला के होटल वत्स में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह व्यक्ति बीते तीन मार्च से होटल में ठहर रहा था। इस घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम गोविंद ताय्यप्पा पवार था और वह एक कारोबारी था। जब भी वह भिलाई आता, वह होटल वत्स में ही ठहरता था। उसने अपनी आत्महत्या इसी होटल के कमरे में की। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे कारण पता चल सके। अभी तक घटना का कारण अज्ञात है और सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version