बिलासपुर समाचार: रेलवे की 50 आवास वाली कालोनी में ओपन जिम का आगाज होगा। रेलवे के इस कालोनी के निवासियों को अब ओपन जिम की सुविधा मिलेगी। जोनल पीएनएम बैठक में इस पर निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही, अन्य रेलकर्मियों की सुविधा से जुड़े और भी प्रस्तावों पर सहमति की मुहर लगेगी। बैठक की अध्यक्षता दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने की। उन्होंने कहा कि हम सब की क्षमता लगभग एक समान है, लेकिन व्यक्ति को अपनी सोच को बढ़ाकर निरंतर प्रयास करना चाहिए, ताकि हर लक्ष्य को हासिल किया जा सके।
महाप्रबंधक अलोक कुमार के नेतृत्व में रेल कर्मचारियों के हित में ऐतिहासिक फैसले हुए। जीडीसी कोटा लगातार किया गया। 10 फीसद इंटक कोटा, 35 करोड़ का ओवर टाइम पेमेंट तीनों मंडल के स्टेशन मास्टर को दिया। रेलवे कालोनी विकास के लिए महाप्रबंधक ने स्पेशल बजट दिया। बैठक का संचालन आरके अग्रवाल ने किया। बैठक में उपमहाप्रबंधक वीके साहू, रेलवे मजदूर कांग्रेस के केन्द्रीय पदाधिकारी बी कृष्ण कुमार, डी विजय कुमार, डीके स्वाइन, विजय अग्निहोत्री, लक्ष्मण राव भी शामिल थे।