घोषणा पत्र का पहला वादा जीत के 17 दिन में पूरा किया गया

https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-1255607936022217&output=html&h=180&slotname=6747452115&adk=1259826493&adf=2934089051&pi=t.ma~as.6747452115&w=720&fwrn=4&lmt=1711078528&rafmt=11&format=720×180&url=https%3A%2F%2Fpratidinrajdhani.in%2Fraipur-news-state-office-of-sindhi-panchayat-was-inaugurated-by-saint-yudhishthir-lal%2F&host=ca-host-pub-2644536267352236&wgl=1&uach=WyJXaW5kb3dzIiwiMC4xLjAiLCJ4ODYiLCIiLCIxMDkuMC41NDE0LjEyMCIsbnVsbCwwLG51bGwsIjY0IixbWyJOb3RfQSBCcmFuZCIsIjk5LjAuMC4wIl0sWyJHb29nbGUgQ2hyb21lIiwiMTA5LjAuNTQxNC4xMjAiXSxbIkNocm9taXVtIiwiMTA5LjAuNTQxNC4xMjAiXV0sMF0.&dt=1711078526657&bpp=19&bdt=3300&idt=1711&shv=r20240320&mjsv=m202403180101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&prev_fmts=0x0%2C728x90%2C720x432&nras=1&correlator=8165213375487&frm=20&pv=1&ga_vid=218285147.1711078527&ga_sid=1711078528&ga_hid=1668298646&ga_fc=1&rplot=4&u_tz=330&u_his=3&u_h=768&u_w=1360&u_ah=728&u_aw=1360&u_cd=24&u_sd=1&dmc=4&adx=118&ady=1879&biw=1343&bih=657&scr_x=0&scr_y=199&eid=44759876%2C44759927%2C44759842%2C31081794%2C31082033%2C44795922%2C95325974%2C95322183&oid=2&pvsid=906605556415656&tmod=2007204068&uas=3&nvt=1&ref=https%3A%2F%2Fwww.google.com%2F&fc=1920&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C1360%2C0%2C1360%2C728%2C1360%2C657&vis=1&rsz=%7C%7CoeEbr%7C&abl=CS&pfx=0&fu=128&bc=31&bz=1&psd=W251bGwsbnVsbCxudWxsLDNd&ifi=4&uci=a!4&btvi=2&fsb=1&dtd=1771

छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन संत शिरोमणि संत युधिष्ठिर लाल के करकमलों से किया गया उल्लेखनीय तथ्य यह है कि चुनाव जीतने के महज 17 दिन के अंदर ही पहला वादा अध्यक्ष महेश दरयानी ने पूरा किया और समाज को भरोसा दिलाया कि बाकी जो उनके द्वारा घोषणा पत्र में वादे किए गए हैं वह भी जल्द से जल्द पूरे कर दिए जाएंगे एक प्रेस विज्ञप्ति में पंचायत के प्रदेश प्रवक्ता सुभाष बजाज ने बताया की संत शिरोमणि युधिष्ठिर लाल जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि देश में जिस तरह एक लहर चल पड़ी है युवा शक्ति को आगे लाने की इस तरह सिंधी समाज में भी छत्तीसगढ़ के सिंधी समाज ने युवा हाथों में सिंधी समाज की बागडोर सौंपी है और जितनी तेजी व ऊर्जा के साथ प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी व उनकी टीम ने अपना पहला वादा पूरा किया है उससे पूरे समाज में जोश और उत्साह है और एक उम्मीद जगी है कि अब जल्द ही समाज में भी बहुत ज्यादा परिवर्तन देखने को मिलेगा और बाकी जो 10 वादे किए गए हैं जिसमें सबसे मुख्य वादा जो है समाज के लिए जमीन समाज के लिए भवन और एक भव्य मंदिर का निर्माण यह सारे वादे और इसके साथ किए गए बाकी दूसरे वादे भी छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की नई और ऊर्जावान टीमजल्द ही पूरा पूरा करेगी यह मुझे उम्मीद भी है और नई टीम के साथ मेरा और भगवान झूलेलाल का हिंगलाज माता का आशीर्वाद भी है कि जिस ऊर्जा के साथ यह टीम काम कर रही है तो यह सारे वादे पूरा करें और समाज को एक नई दिशा और दशा देने का काम करें
आयोजन में मुख्य रूप से पंचायत के संरक्षक आसुदाराम वाधवानी जी अमर परवानी जी प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी जी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेश रोहरा उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी जीवत बजाज प्रवक्ता सुभाष बजाज कोषाध्यक्ष कैलाश बालानी सह कोषाध्यक्ष तनेश आहूजा सचिव नत्थूलाल धनवानी भरत बजाज के साथ-साथ सिंधी समाज के मुखीगणों व समाज सेवियों में मुख्य रूप से मुखी मन्नूमल पृथ्वानी भाई साहब मनोहर उदासी भाई मुरलीधर उदासी रमेश मिरघानी मुखी अचुमल गावरी लक्ष्मण जगवानी मुखी डॉक्टर एन डी गजवानी डॉक्टर भीमनदास बजाज मुखी बसंत कुकरेजा नरेश संतवानी जय नानवानीमहासमुंद के मुखी बलराम लालवानी तिल्दा के शमनलाल खूब चंदानी जी राम गिडलानी सर्वानंद मंधान मुरलीधर केवलानी दिलीप चिमनानी गोवर्धन दास खेमानी किशोर आहूजा अमर डोलतानी राजा जेठानी विकास रूपरेला सागर दुलहानी शंकर बजाज महेश पृथ्वानी दीपक कृपलानी अप्पू वाडिया राधा राजपाल मोनू आहूजा गिरीश लहेजा श्याम चावला मोहन रोहरा सहित पूरे छत्तीसगढ से सभी प्रमुख मुखीगण व समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *