Site icon दो कदम आगे

तहसीलदार मनोज गुप्ता ने खिलाड़ियों से मिलकर मैच प्रारंभ किया

बिलासपुर के साथ तीन मैच का सीरीज

घरघोड़ा-घरघोड़ा स्टेडियम में आज प्रातः 9:00 बजे घरघोड़ा तहसील के तहसीलदार श्री मनोज गुप्ता बिलासपुर अंडर-19 एवं ओ पी जिंदल क्रिकेट अकादमी के मध्य तीन मैच की वन डे सीरीज का प्रारंभ, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया ,टास जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष संतोष पांडे ने कराया,
घरघोड़ा स्टेडियम जो लगातार 44 वर्षों से बड़ी-बड़ी प्रतियोगिता कर कर अपना एक अलग स्थान बनाया है जिसमें लगातार वर्ष भर क्रिकेट ट्रेनिंग एवं मैचेस होते रहते हैं क्रिकेट के लगभग सभी राष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध है जिसमें ओ पी जिंदल क्रिकेट एकेडमी संचालित हैं।
इस वर्ष अभी तक कई सीरीज खेले जा चुके हैं जिसमें के सी सी जशपुर के साथ तीन मैच का सीरीज जशपुर जिला अंडर 19 के साथ मैच, चांपा जांजगीर के साथ मैच ,अभी तक खेले जा चुके हैं।
बिलासपुर जिला, छत्तीसगढ़ क्रिकेट के नक्शे का एक महत्वपूर्ण जिला है जिसकी टीम 3 मैच के लिए घरघोड़ा आई हुई है खिलाड़ियों को यहां का ट्रफ विकेट हरा ग्राउंड बहुत पसंद आया है और कई खिलाड़ी तो प्रेक्टिस के लिए इसे बहुत अच्छा बताया, उनका कहना है कि हम लोगों ने नहीं सोचा था कि हमें ईतना अच्छा विकेट एवं ग्राउंड मिलेगा।
बरसात ठंडी एवं गर्मी हर मौसम में नियमित क्रिकेट अभ्यास ओ पी जिंदल क्रिकेट अकादमी में चालू रहता है, इंडोर क्रिकेट प्रैक्टिस की सुविधा यहां खिलाड़ियों को मिलती है।
आज प्रातः 9 बजे मैच प्रारंभ करते समय अतिथि मनोज गुप्ता तहसीलदार घरघोड़ा, संतोष कुमार पांडे अध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ रायगढ़ ,अशोक यादव प्राचार्य , शरद थवाईत, शिशु सिन्हा, मनोज बिसवाल, किशोर पटनायक,आशीष शर्मा,उमेश शर्मा, अश्विनी दर्शन, अजय शर्मा, संजय सिकदर, विनोद एक्का, मनीष बोहिदर एवं आसिफ खान के साथ-साथ दोनों ही टीम के खिलाड़ी मौजूद थे।

Exit mobile version