Site icon दो कदम आगे

बनोरा में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर से मिला 184 मरीजों को लाभ

रायगढ़ :- अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की इकाई रायगढ़ में अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र में रविवार को आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर में 184 मरीजो का नेत्र जाँच का लाभ मिला। नेत्र जांच शिविर में डॉक्टर आर. के. अग्रवाल अपनी नियमिति सेवाएं देते है। शिविर में 73 मरीजो को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया वही 53 मरीज़ों का चश्मा बनने हेतु भेजा गया है जिनका वितरण अगले नेत्र शिविर में किया जाएगा । 58 मरीज ऐसे थे जिन्हें नेत्र रोग संबंधित ड्राप दिया गया । 33 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले जिन्हें चिकित्सको द्वारा उचित परामर्श दिया गया । अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा रायगढ़, छत्तीसगढ़ में अगला नेत्र शिविर रविवार को आयोजित होगा ।

Exit mobile version