Site icon दो कदम आगे

फरार गांजा तस्कर को जोबी पुलिस ने जशपुर में दबोचा— तस्करी में प्रयुक्त ऑल्टो कार भी जब्त

रायगढ़, । जिले में नशे के कारोबार पर लगातार शिकंजा कसते हुए जोबी पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में जोबी पुलिस ने गांजा तस्करी के फरार आरोपी सोनू लाल सोनार को गिरफ्तार कर लिया है।

   रविवार सुबह पुलिस टीम ने आरोपी के गांव आमटोली, थाना बागबहार (जशपुर) में दबिश दी, जहां से सोनू लाल को पकड़कर रायगढ़ लाया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त *ऑल्टो कार (OD 14 J 5565)* भी जब्त की है।

   जांच में सामने आया है कि आरोपी सोनू लाल एक सक्रिय गांजा तस्करी गिरोह का हिस्सा है। वह *मनोज साहू* के साथ मिलकर उड़ीसा से गांजा लाकर रायगढ़ क्षेत्र में सप्लाई करता था।

    गौरतलब है कि 26 अगस्त को चौकी प्रभारी जोबी एएसआई लक्ष्मी राठौर के नेतृत्व में ग्राम *कुर्रु* में बड़ी कार्रवाई की गई थी, जहां से पुलिस ने *अनीता बाई अगरिया के घर से 64 किलो 360 ग्राम गांजा (62 पैकेट)* जब्त किया था। पूछताछ में अनीता बाई ने बताया था कि यह गांजा उड़ीसा से लाकर उसके घर में *सरस्वती साहू, मनोज साहू, सोनू लाल सोनार और लवकेश पांडे* द्वारा रखा गया था, जिसे ट्रेन के जरिए उत्तर प्रदेश भेजा जाना था।

    उस दौरान जोबी पुलिस ने सरस्वती साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि सोनू, मनोज और लवकेश फरार थे। अब *सोनू लाल सोनार पिता मत्थु लाल 21 वर्ष निवासी ग्राम आमाटोली थाना बागबाहर जिला जशपुर* की गिरफ्तारी की गई ।

इस कार्रवाई में एएसआई लक्ष्मी राठौर, प्रधान आरक्षक दशरथ लाल, आरक्षक राजेंद्र राठिया, अश्वनी और राजा राम की अहम भूमिका रही।
Exit mobile version