रायगढ़,। एसपी श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं एएसपी आकाश मरकाम, सीएसपी मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन पर जूटमिल पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए ओड़िशा से गांजा लेकर आ रहे दो युवकों को रंगेहाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई कल दिनांक 10 अक्टूबर 2025 की रात्रि में गोगा मंदिर चौक पर की गई, जब थाना प्रभारी प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति काले रंग की टीव्हीएस राइडर मोटरसाइकिल में गांजा लेकर नेशनल हाइवे मार्ग से रायगढ़ की ओर जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम को हाईवे और बायपास मार्ग पर घेराबंदी के लिए तैनात किया। देर रात गोगा मंदिर चौक पर की गई घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली, जिसमें दोनों युवकों के पास से 5 किलो 8 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 75 हजार रुपये है।
पूछताछ में मोटरसाइकिल चला रहा युवक शालिक दास उर्फ सुभाष पिता स्व. दयादास उम्र 32 वर्ष निवासी झोपड़ीपारा, बृजराजनगर थाना ओरीएन्ट, जिला झारसुगुड़ा (ओड़िशा) तथा पीछे बैठा युवक नयन साहू पिता सुशांतो कुमार साहू उम्र 23 वर्ष निवासी केल्डामाल थाना कोलाबीरा, जिला झारसुगुड़ा (ओड़िशा) वर्तमान पता अभयपुर वार्ड क्रमांक 03 बृजराजनगर बताया। दोनों युवक गांजा की अवैध बिक्री के उद्देश्य से ओड़िशा से रायगढ़ की ओर आ रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से गांजा के साथ परिवहन में प्रयुक्त काले रंग की टीव्हीएस राइडर मोटरसाइकिल (क्रमांक OD-23-R-) मय चाबी जप्त की है, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई गई। कुल मिलाकर 1 लाख 25 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 352/2025 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई है। कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत राव के साथ एएसआई राजेन्द्र पटेल, हेड कांस्टेबल शिव वर्मा, कांस्टेबल लखेश्वर पुरसेठ, शशिभूषण साहू, भीष्मदेव सागर, जितेश्वर चौहान, बंशी रात्रे, धनेश्वर उरांव और संतोष एक्का शामिल रहे।
ओड़िशा से गांजा लाते दो युवक जूटमिल पुलिस के हत्थे चढ़े, 5 किलो से अधिक मादक पदार्थ और टीव्हीएस राइडर बाइक जप्त
