Site icon दो कदम आगे

पुलिस ने किया समाजसेवियों, मेधावी छात्राओं और सहयोगी नागरिकों का सम्मान

*रायगढ़, । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन और एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को थाना छाल में प्रेरणादायी पहल के तहत सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा क्षेत्र के मेधावी छात्राओं, पुलिसमित्रों, कोटवारों, वरिष्ठ नागरिकों और नशामुक्ति अभियान में सहयोग देने वाले नागरिकों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और पुलिस स्टाफ की उपस्थिति रही।

थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिपाठी व उपनिरीक्षक मदन पाटले ने छात्रा कुमारी संजना राठिया (कक्षा 10वीं, 85%), कुमारी लक्ष्मी महंत (10वीं, 82%) और इमरान खान (10वीं, 75%) — तीनों हाई स्कूल छाल के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। पुलिस सहयोगी के रूप में श्रीमती लक्ष्मी राठिया पंच सिंघीझाप, श्री रेशम लाल राठिया ग्राम पटेल सिंघीझाप, तथा नशामुक्ति अभियान में विशेष योगदान देने वाले महेंद्र राठिया पिता सीताराम राठिया और रूपेंद्र पटेल पिता लखनलाल पटेल को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिक काशीराम राठिया (102 वर्ष, ग्राम बंगरसूता), कोटवार शिवदास महंत और ग्राम पटेल मालिक राम ग्राम पंचायत लामीखार को भी समाज में उनके अमूल्य योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।

इस अवसर पर थाना प्रभारी त्रिपाठी ने सम्मानित सभी व्यक्तियों के कार्यों को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि ऐसे नागरिक समाज में सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और गणमान्य नागरिकों से आगे भी पुलिस को सहयोग देने का आग्रह किया। साथ ही उपस्थित लोगों से अपराधमुक्त और नशामुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। कार्यक्रम में थाना स्टाफ सहित बड़ी संख्या स्कूली छात्राएं तथा स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Exit mobile version