Site icon दो कदम आगे

सेजेस रायकेरा में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण कार्य संपन्न

घरघोड़ा- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायकेरा में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण का कार्य आज दिनांक 7 अक्टूबर 2025 को किया गया जिसमें जनसमुदाय, गणमान्य नागरिकों एवं पालकों की उपस्थिति में विद्यालय का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य- विद्यालय का निरीक्षण कर गुणवत्ता के आधार पर ग्रेड देना, शिक्षण प्रक्रिया एवं शैक्षणिक परिणाम में सुधार लाना, जनप्रतिनिधि, जन समुदाय, गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों को निगरानी का जिम्मा देना, जिला वार रैंकिंग प्रणाली लागू करना एवं शिक्षक गुणवत्ता में सुधार लाना| सामाजिक अंकेक्षण कार्य में संस्था के प्राचार्य श्री शैलेंद्र कुमार कर्ण सोशल ऑडिट टीम लीडर श्री हरि पुरी गोस्वामी, ग्राम सरपंच श्रीमती सुलोचना राठिया, उपसरपंच श्री रोहित साहू, शिक्षाविद श्री मारचंद राठिया, शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष श्रीमती कुमुदिनी राठिया ने विद्यार्थियों से उनके शैक्षिक गतिविधि की जानकारी ली उनसे अनेक प्रकार के प्रश्न किए विद्यार्थियों द्वारा दिए गए उत्तरों से अंकेक्षण की टीम बहुत संतुष्ट नजर आई|कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री राम कुमार पटेल द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण श्रीमती अलमा सोरेंग, श्रीमती दिव्या माधुरी तिग्गा, खेम सिंह राठिया, गोकुल कुमार नायक, कु. तनुजा यादव, टिकेश प्रधान, दिनेश्वर प्रसाद कुर्रे, दयासागर देहरी, श्रीमती सरस्वती पैकरा, कु. श्वेता तिर्की,श्रीमती पद्मावती चेचाम, मुरलीधर साहू, हितेश्वर निषाद, जग्गू राठिया, ललित सिदार की उपस्थिति में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ|

Exit mobile version