कोतरारोड़ और पूंजीपथरा पुलिस की अवैध गांजा बिक्री पर कार्यवाही

कोसमनारा ओवरब्रिज पर कोतरारोड़ पुलिस ने की घेराबंदी, गांजा तस्करी कर रहे आरोपी से 900 ग्राम गांजा बरामद

*रायगढ़,  । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कोतरारोड़ और पूंजीपथरा पुलिस ने लुक छिप कर गांजा बिक्री करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही किया गया, पुलिस ऐसे तत्वों पर निगाह रखे हुए है ।
    कार्यवाही के अनुसार कल 28 सितंबर को थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम कौवाताल निवासी गांजा तस्कर को 900 ग्राम गांजा के साथ पकड़कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
      जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कौवाताल निवासी श्यामसुन्दर साहू गांजा से भरा थैला लेकर बिक्री के लिए जूटमिल रायगढ़ की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ओवरब्रिज कोसमनारा के पास घेराबंदी की। कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति कपड़े का थैला दबाए पैदल आता दिखाई दिया, जिसे रोककर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम श्यामसुन्दर साहू पिता स्कबर साहू उम्र 70 वर्ष निवासी कौवाताल थाना कोतरारोड़ बताया।
      तलाशी लेने पर उसके थैले से कुल 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 9 हजार रुपये है । गांजा की पहचान व तौल कर पुलिस ने उसे शीलबंद कर कब्जे में लिया और आरोपी को नोटिस देकर कार्यवाही की जानकारी देते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत दंडनीय पाए जाने पर थाना कोतरारोड़ पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
      इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के साथ सहायक उप निरीक्षक देव प्रसाद चौहान, प्रधान आरक्षक करूणेश राय, आरक्षक संदीप कौशिक, राजेश खाण्डेय और अशोक राठिया शामिल रहे।

पूंजीपथरा पुलिस की ग्राम देलारी में रेड कार्यवाही
जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पूंजीपथरा पुलिस ने 28 सितंबर को ग्राम देलारी में कार्रवाई कर एक युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी पूंजीपथरा राकेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम देलारी राजा मैदान के पास किराए के मकान में रहने वाला विनोद पटेल अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री करने गांजा रखा है। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल गवाहों को तलब कर पंचनामा तैयार किया और बिना देर किए रेड की कार्यवाही के लिए ग्राम देलारी रवाना हुई। मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी गई, जहां आरोपी विनोद पटेल अपने कमरे में मौजूद मिला। पूछताछ पर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहने पर कमरे की तलाशी ली गई, जिसमें संदेही बिस्तर के नीचे छिपाकर रखे एक सफेद प्लास्टिक पन्नी में गांजा बरामद हुआ।
बरामद मादक पदार्थ का मौके पर गवाहों की मौजूदगी में तौल कराया गया, जिसमें कुल 337 ग्राम गांजा निकला, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 हजार रुपये है। आरोपी के पास से जब्त गांजा को सीलबंद कर कब्जे में लिया गया और पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी का यह कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत अपराध पाए जाने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले में अपराध दर्ज किया है।
आरोपी विनोद पटेल पिता फुलचंद पटेल उम्र 34 वर्ष, निवासी लमकना थाना बरवारा जिला कटनी (मप्र) हाल निवासी ग्राम देलारी थाना पूंजीपथरा जिला रायगढ़ (छग) के रूप में हुई है। कार्रवाई में उप निरीक्षक विजय कुमार एक्का, ASI जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक विनित तिर्की, आरक्षक नरेन्द्र पैकरा, महिला आरक्षक प्रभावित पुष्पा कुजूर सहित दो गवाह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *