Site icon दो कदम आगे

राजनीतिक का शिकार हुई छात्र-छात्राओं का फ्रेशर पार्टी ! प्रशासन ने लगाई रोक … विद्यार्थियों में आक्रोश

रायगढ़।।

रायगढ़ शहर के निगम ऑडिटोरियम में सोमवार को यानि आज डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं का फ्रेशर पार्टी कार्यक्रम होना था। इस कार्यक्रम की डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्रा तैयारी पिछले कई दिनों से की जा रही थी। छात्रों की ओर से करीब एक हजार विद्यार्थियों की उपस्थिति तय थी। कार्यक्रम के लिए छात्रों ने रायगढ़ नगर निगम ऑडिटोरियम में ₹20,000 एडवांस जमा कर अनुमति ली थी। साथ ही खाना, लाइटिंग, डीजे और सजावट की पूरी व्यवस्था की गई थी। लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही प्रशासन ने अचानक इस पर रोक लगा दी।कार्यक्रम रद्द होने से छात्र-छात्राओं में भारी नाराजगी देखी गई। छात्र नेताओं और NSUI कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए आरोप लगाया कि प्रशासन राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है। उनका कहना है कि छात्रों से पहले ही 300₹ एवं 200₹ प्रति छात्र के हिसाब से सहायता राशि ली गई थी, जिसके बाद सब तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। अंतिम समय में रोक लगाने से छात्रों को आर्थिक और मानसिक दोनों तरह से नुकसान हुआ है।वहीं, प्रशासन ने अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि ऑडिटोरियम में बिजली उपकरणों की खराबी और सुरक्षा व्यवस्था की कमी को देखते हुए कार्यक्रम को रद्द किया गया है। प्रशासन का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों की मौजूदगी के बीच किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए यह कदम उठाया गया।स्थिति को देखते हुए चक्रधर नगर पुलिस और शहर के विभिन्न थानों से पुलिस बल को बुलाकर ऑडिटोरियम के बाहर तैनात किया गया। छात्रों को कार्यक्रम स्थल के अंदर जाने से रोक दिया गया।

बाइट:-01 आरिफ हुसैन NSUI जिला अध्यक्ष रायगढ़।
बाइट 02 :- नताशा दुबे छात्रा डिग्री कॉलेज।
बाइट 03:- रोशनी राजपूत छात्रा डिग्री कॉलेज।
बाइट 04:- महेश शर्मा एसडीम रायगढ़।

Exit mobile version