रायगढ़ – हरित सौन्दर्य प्रकृति की सुगम, स्वच्छ वातावरण में लोइंग रोड़ में फ्लाईओवर के समीप स्थित एवं कैरियर एडुकॉम एकेडेमी मुख्यालय रायपुर ( छ ग़ ) के द्वारा संचालित कैरियर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग चिटकाकानी पोस्ट जुड़ा जिला रायगढ़ में पुनः एक बार उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के कारनामे के कारण विद्यार्थियों में जबर्दस्त खुशी का माहौल बना हुआ है । आयुष विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा जारी चतुर्थ वर्ष के परीक्षा परिणाम में कुल छात्र – छात्रों की संख्या चालीस में से चालीस अर्थात् पूरे परीक्षार्थियों ने उत्कृष्ट अंकों के साथ उत्तीर्ण कर लिए है । विदित हो कि इससे पूर्व भी विश्वविद्यालय द्वारा जारी फिफ्थ सेमे. एवं सिक्स्थ सेम.के परीक्षाफल में भी सभी ने मेहनत और लगन के साथ शत प्रतिशत उत्तीर्ण कर लिए थे । जो कि अपने आप में गौरव हासिल कर कीर्तिमान रचे और अपने परिवार , महाविद्यालय का नाम रोशन किया । यदि टॉप थ्री बात करे तो प्रथम स्थान पर कु गरिमा साव , द्वितीय स्थान पर कु.अलका पटेल, तृतीय स्थान कु . मेघा जागडे एवं कु. प्रीति साहू पर कब्जा किए । मेहनत और लगन को अपने साथ लेकर चलने वाले सफल छात्र – छात्राओं ने इसका श्रेय अपने कॉलेज के प्राध्यापकों और माता पिता को दिए। वही श्री मुकेश अग्रवाल सर (डायरेक्टर) ने विद्यार्थियों के बेहतर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम को लेकर सभी स्टॉफ को हार्दिक बधाई दिए । इस सफलता के पाने के लिए विद्यार्थियों के क्लास टीचर सुश्री ममता जागडे मैडम (असिस्टेंट प्रोफेसर) ओबीजी डिपार्मेंट के कुशल अनुभव व मार्गदर्शन से संभव हुआ । सफल हुए छात्र – छात्राओं को उच्चतम अंक प्राप्त कराने में महाविद्यालय में कई सालों से अपने अनुभवों से अध्यापन करा रहे शिक्षक – शिक्षिकाओ में से श्रीमती प्रीति अरमार (ओबीजी डिपार्मेंट ) ,श्रीमती सुनीता यादव, प्रिंस चौधरी (कम्युनिटी हेल्थ विभाग) तथा अभिनव लाल, सुश्री सुमन एक्का( मैनेजमेंट ) की शानदार भूमिका रही ।
कैरियर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के होनहार विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट अंकों के साथ पुनः अपना परचम लहराया
