Site icon दो कदम आगे

जनदर्शन में दिव्यांग छोटू की राह हुई आसान, मिला ट्राईसाइकिल

संवेदनशील पहल पर शासन-प्रशासन के प्रति जताया आभार

रायगढ़, / जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित जनदर्शन में आज एक दिव्यांग की जिंदगी आसान हो गई। कौहाकुंडा के 29 वर्षीय निवासी अस्थि बाधित दिव्यांग छोटू यादव को कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई गई। छोटू यादव ने अपनी दैनिक कामकाज में आ रही कठिनाइयों को बताते हुए ट्राईसाइकिल की मांग की थी। कलेक्टर ने उनके आवेदन को संवेदनशीलता से लेते हुए तत्काल समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया। इसके बाद अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो एवं उप संचालक समाज कल्याण श्री शिवशंकर पाण्डेय द्वारा छोटू को ट्राईसाइकिल प्रदाय की गई। ट्राईसाइकिल प्राप्त कर छोटू का चेहरा खुशी से खिल उठा और उन्होंने शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जनदर्शन में राजस्व, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुआवजा, शौचालय, जल जीवन मिशन, वृद्धा पेंशन, नवीन पंचायत भवन स्वीकृति सहित अनेक विषयों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने प्रत्येक आवेदक की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version