Site icon दो कदम आगे

जिले में 921 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज

रायगढ़, चालू वर्षा मौसम में रायगढ़ जिले में 22 अगस्त तक 921 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 45.4 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा तहसील तमनार में 90.2 मि.मी.औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले के रायगढ़ तहसील में 1082.4 मिली मीटर, पुसौर में 969.8, खरसिया में 829.9, घरघोड़ा में 956.8, तमनार में 680.6, लैलूंगा में 814.7, मुकडेगा में 1097.5, धरमजयगढ़ में 781.9, छाल में 842.4 एवं कापू में 1153.9 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Exit mobile version