Site icon दो कदम आगे

24 को बोईरदादर में जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन

रायगढ़ – – छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-11 एवं अंडर-13 बालक-बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 3 से 07 सितम्बर तक बिलासपुर में किया जा रहा है।वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सचिव सौरभ पंडा ने बताया कि इस प्रतियोगिता हेतु रायगढ़ जिले के खिलाड़ियों का चयन रविवार, 24 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे से रायगढ़ स्टेडियम बैडमिंटन हॉल, बोंइरदादर में जिला स्तरीय ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा। वहीं बालक एवं बालिका एकल वर्ग के इस ट्रायल में Yonex फैदर शटल कॉक का उपयोग किया जाएगा। यह जानकारी संघ अध्यक्ष अकरम खान एवं सचिव सौरभ पंडा ने दी।

पंजीयन एवं शुल्क विवरण – – ट्रायल एंट्री शुल्क: ₹400 प्रति खिलाड़ी व जिला वार्षिक पंजीयन शुल्क: ₹200 (यदि पूर्व में नहीं दिया गया हो)। राज्य पंजीयन शुल्क (छ.ग. बैडमिंटन संघ): ₹220 — यह राज्य प्रतियोगिता से पूर्व अनिवार्य है। भुगतान ऑनलाइन भी किया जा सकता है।वहीं एंट्री की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2025, दोपहर 12:00 बजे तक व ऑन लाइन एंट्री फार्म दर्ज कर सकते हैं। इसी तरह उन्होंने बताया कि नई BAI ID हेतु ₹3000 की डिमांड ड्राफ्ट आवश्यक आयु सत्यापन प्रमाणपत्र केवल SAI द्वारा अनुमोदित फॉर्मेट में मान्य व विस्तृत जानकारी के लिए अध्यक्ष अकरम खान 98271 12774 व सचिव सौरभ पंडा: 70241 41901 से संपर्क कर सकते हैं। वहीं संघ के संरक्षक अरुण बेरीवाल, सुभाष अग्रवाल, चेयरमैन प्रवीर शाह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवानदास बजाज, सह सचिव कुंदन सिंह, एवं कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती अरुणा चौहान, राजेश यादव, अजय थवाईत, श्याम गोयल, कन्हैया शर्मा,  राकेश पटेल एवं हितेश वर्मा ने सभी खिलाड़ियों से अधिकाधिक भागीदारी की अपील की है।

Exit mobile version