एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र के सीएसआर मद अंतर्गत अमृत सरोवर मिशन के तहत लात पुनर्वास छाल,वृंदावन में तालाब सौंदर्यीकरण विकास कार्य हेतु 75 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी जिसका भूमिपूजन आज सांसद रायगढ़ क्षेत्र राधेश्याम राठिया एवं विधायक धरमजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया के कर कमलों से संपन्न हुआ तालाब में सौंदर्यीकरण होने से क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा एक लंबे समय से ग्रामीण इसकी मांग करते आ रहे थे जिसका सपना आज भूमि पूजन के साथ साकार होता नजर आया भूमि पूजन के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रजनी राठिया एसईसीएल के महाप्रबंधक (संचालन) के.सी.सुरेन्द्रनाथ,छाल उप- क्षेत्रिय प्रबंधक अजय कुमार चौबे, सीएसआर अधिकारी रायगढ़ क्षेत्र डॉ गजानंद,जनपद पंचायत सदस्य संतराम खूंटे,विधायक प्रतिनिधि नीलांबर सिंह राठिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष डोल नारायण पटेल,सरपंच मालती राठिया,उपसरपंच अशोक पांडेय,जनपद पंचायत सदस्य रोहिणी पटेल,चमेली बाई राठिया सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष,जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
एसईसीएल के सीएसआर मद से तालाब सौंदर्यीकरण का हुआ भूमिपूजन
