Site icon दो कदम आगे

जूटमिल पुलिस का अमलीभौना में छापा, अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, 70 पाउच अवैध महुआ शराब जब्त

रायगढ़, – जूटमिल पुलिस ने अमलीभौना गांव में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर दबिश देते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी विकास यादव के कब्जे से 70 नग पन्नी पाउच में भरी करीब 10.5 वल्क लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 3,000 रुपये आंकी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत रिमांड पर भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, 11 अगस्त के शाम थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम अमलीभौना नीचेपारा निवासी विकास यादव अपने आंगन में अवैध महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम रवाना हुई और बताए स्थान पर आरोपी को पकड़ा गया। उसके कब्जे से 70 प्लास्टिक पाउच, प्रत्येक में लगभग 150 एमएल महुआ शराब, कुल 10.5 वल्क लीटर बरामद की गई। गवाहों की मौजूदगी में शराब की जप्ती कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, आरक्षक बंशीलाल रात्रे और परमानंद पटेल की अहम भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Exit mobile version