Site icon दो कदम आगे

रायगढ़ मारवाड़ी युवा मंच का 29वाँ कावड़िया सेवा शिविर संपन्न

वन विभाग,जिंदल स्टील,एंड एनर्जी और सभी साहियोगी का किया आभार

रायगढ़ : नगर के अग्र समाज की संस्था मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पिछले 28 वर्षों से सावन शिवरात्रि के अवसर पर रामझारन और परसदा जिंदल दूध डेरी में सेवा शिविर लगाया जाता है। इसके साथ ही कावड़ियों के रामझारन जाने के लिए निशुल्क बसों की व्यवस्था की जाती है। मंच का यह शानदार 29वाँ वर्ष था। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मारवाड़ी युवा मंच ने सेवा शिविर लगाया था। मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्य रातभर इस शिवर में कावड़ियों की सेवा करते है।

   मारवाड़ी युवा मंच के वरिष्ठ सदस्य अशोक अग्रवाल (ब्लू चिप) ने बताया था कि प्रतिवर्ष मंच द्वारा यह कार्यक्रम किया जाता है। शिवभक्त कावड़ियो की सेवा से आत्मशांति मिलती है। साथ ही हमें भी इसकी सेवा कर भोलेबाबा की मस्ती में रहने का अवसर मिलता है। मारवाड़ी युवा मंच को इस कार्य के लिए सभी का भरपूर सहयोग मिलता है। जिसके लिए मारवाड़ी युवा मंच ने वन विभाग,जिंदल स्टील, एंड एनर्जी (अनूप बंसल) और सभी का जिन्होंने शिविर में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया है। आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।
Exit mobile version