Site icon दो कदम आगे

पं.जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष योजना: चयन परीक्षा परिणाम घोषित

26 जुलाई तक मंगाए गए दावा-आपत्ति आवेदन

रायगढ़, पं.जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 हेतु विद्यार्थियों के चयन के लिए 30 मार्च 2025 को आयोजित प्राक्चयन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपनी मेरिट सूची संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ कार्यालय एवं सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ कार्यालय में जाकर देख सकते हैं। यदि किसी विद्यार्थी को अपने नाम या अन्य जानकारी में कोई त्रुटि प्रतीत होती है, तो वे 26 जुलाई 2025 तक सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, रायगढ़ कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर दावा-आपत्ति आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। यह स्पष्ट किया गया है कि डाक द्वारा भेजे गए दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किए जाएंगे तथा अंतिम तिथि के बाद प्राप्त किसी भी दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version