Site icon दो कदम आगे

वित्तमंत्री ने यह कहा कि शराब दुकानों में एजुकेटेड युवाओं की भर्ती की जाएगी।छत्तीसगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब भंग;126 करोड़ का ऑडिट होगा।

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार ने राजीव युवा मितान क्लब को बंद कर दिया है। खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि क्लब के लिए 132 करोड़ का बजट आवंटित था, और इसमें से 126 करोड़ का ऑडिट किया जाएगा।

विधानसभा में भाजपा विधायकों ने क्लब को बंद करने की मांग की, जिसके बाद सरकार ने इसे बंद करने का निर्णय लिया। इस पर विधायक सावित्री मंडावी ने आपत्ति जताई, लेकिन सरकार ने अपना फैसला बनाए रखा।

शराब दुकानों के संचालन में हुई अनियमितियों के बारे में भी चर्चा हुई, और विधायक धर्मजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश में देसी-विदेशी शराब की करीब 700 दुकानें हैं, जिनसे होने वाली बिक्री का कोषालय में 2856 करोड़ रुपए जमा नहीं किए गए हैं। इस पर विधायक ने सरकार से नई प्लेसमेंट एजेंसियों की नियुक्ति करने की मांग की।

नए युवाओं की होंगी भर्तियां

इसके जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि, अब ट्रांसपेरेंट तरीके से एजेंसियां कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि, इसी महीने उनके पेमेंट में एडजस्ट करेंगे, ताकि वसूली सुनिश्चित हो जाए। साथ ही अब नए युवाओं और एजुकेटेड लोगों को ही प्लेसमेंट एजेंसियों के जरिए शामिल किया जाएगा।

वित्तमंत्री बोले- शराबबंदी का कोई वादा नहीं

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, पिछली सरकार ने जन घोषणा पत्र में शराबबंदी का वादा किया था। हाथ में गंगाजल हाथ लेकर कहा था कि शराबबंदी होगी, लेकिन हमने ऐसा कोई वादा नहीं किया था। हालांकि अवैध दारू बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि, हमने कभी गंगाजल हाथ में लेकर शराब बंदी का कोई वादा किया ही नहीं था।

Exit mobile version