NEET UG के लिए ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. भारतीय मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए NEET UG 2024 परीक्षा पास करना अनिवार्य है. साथ ही सभी अभ्यर्थियों को NEET UG Syllabus, Exam Pattern और Marking Scheme की भी जानकारी होनी चाहिए l NEET UG Exam 05 मई 2024 को होगी । NEET Exam देश की सबसे कठिन और सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है। हर साल लाखों अभ्यर्थी NEET UG परीक्षा देते हैं. नीट परीक्षा पास किए बिना किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलना नामुमकिन है।भारतीय मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी है. 12वीं पास अभ्यर्थी NEET UG परीक्षा और MBBS, BDS जैसी डिग्री ले चुके युवा डॉक्टर NEET PG परीक्षा देते हैं। NEET UG 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर शुरू हो चुकी है। NEET UG Exam 05 May 2024 को होगी। नीट परीक्षा देश की सबसे कठिन और सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है। NEET परीक्षा पास किए बिना किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलना नामुमकिन है। NEET UG 2024 परीक्षा देने वाले हैं। तो जानिए इसका सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम। 1- MBBS, BDS व Under Graduate मेडिकल Courses में दाखिले के लिए होने वाली NEET UG Exam में कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे।हर सवाल 4 अंकों का रहेगा. 2- NEET UG Exam में negative marking की जाती है. हर सही जवाब देने पर 4 अंक मिलेंगे और गलत जवाब पर 1 अंक काटा जाएगा. 3- NEET UG 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले जो अभ्यर्थी जिस सवाल का जवाब नहीं देंगे, उसके लिए 0 अंक मिलेंगे. इस स्थिति में अंकों की कटौती नहीं होगी। 3- NEET UG 2024 इन्फॉर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक, 12वीं के बाद होने वाले इस मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में कुल 4 विषयों से सवाल पूछे जाएंगे- फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी. 4- NEET UG प्रश्न पत्र में हर विषय में 2 सेक्शन होंगे- A और B. सभी विषयों के सेक्शन A में 140-140 अंकों के 35-35 सवाल होंगे. वहीं, सेक्शन B में 40-40 अंकों के 15-15 सवाल पूछे जाएंगे. 5- NEET परीक्षार्थियों को सेक्शन A के सभी सवालों का जवाब देना होगा. वहीं, सेक्शन B के 15 में से 10 सवाल ही update करने होंगे। जिन जवाबों को लेकर आप श्योर हों, वही update करे। – NEET UG 2024 परीक्षा के लिए कितना समय मिलेगा ?- NEET UG परीक्षा Offline यानी पेन-पेपर मोड में होगी. NEET UG 2024 परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे 20 मिनट मिलेंगे. लेकिन दिव्यांग उम्मीदवारों को 1 घंटा 5 मिनट एक्सट्रा दिए जाएंगे। सभी सवाल Multipal Choice Questions (MCQ) वाले होंगे। NEET अभ्यर्थियों को OMR Sheet पर सही जवाब के सामने गोला भरना होगा। NEET UG परीक्षा में सिर्फ बॉल प्वाइंट पेन का ही इस्तेमाल करें।
NEET UG 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
