*रायगढ़, — थाना कोतवाली पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी शिवम यादव को ओड़िशा के झारसुगुड़ा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और स्कूटी जब्त की गई है।
घटना दिनांक 11 मई 2025 की है, जब प्रार्थी छलिया चौहान पिता रोहित चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी गेजामुड़ा ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल (आई स्मार्ट क्रमांक CG13 Y 3483) से ससुराल ढिमरापुर चौक हनुमान गली रायगढ़ से संजीवनी अस्पताल लेकर जा रहा था। शाम करीब 6 बजे सुभाष चौक स्थित गुरुद्वारा के पास आरोपी शिवम यादव स्कूटी से सामने आकर उसकी मोटरसाइकिल के सामने स्कूटी अड़ाकर रास्ता रोक दिया। आरोपी ने पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और जेब से फोल्ड वाला धारदार चाकू निकाल कर हमला कर दिया। प्रार्थी द्वारा रोकने पर आरोपी ने गले और सिर पर चाकू से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया।
घटना पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 221/2025 धारा 296, 351(2), 118(1), 126(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी शिवम यादव की पतासाजी की गई, जो घटना के बाद से अपने घर चौकीपारा, झारसुगुड़ा (ओड़िशा) से फरार था।
मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना कोतवाली पुलिस टीम झारसुगुड़ा पहुंची, जहां दबिश देने पर जानकारी मिली कि आरोपी ग्राम भठली, ओड़िशा में केटरिंग कार्य कर रहा है। तत्काल पुलिस टीम ग्राम भठली पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी शिवम यादव पिता स्व. रंजीत यादव उम्र 35 वर्ष निवासी चौकीपारा, थाना झंडा चौक, जिला झारसुगुड़ा (ओड़िशा) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त चाकू और स्कूटी (क्रमांक CG13 UJ 5339) अपने जूते दुकान से निकाल कर पुलिस के समक्ष पेश किया, जिसे विधिवत जब्त किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल के निर्देशन में प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, आरक्षक प्रदीप मिंज एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *