Site icon दो कदम आगे

बोईरदादर चौक में आज रथारूढ़ होंगे महाप्रभु जगन्नाथ जी

24 वर्षों से लगातार श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा रथ उत्सव

रायगढ़, रविवार शाम बोईरदादर चौक में महाप्रभु जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन क्षेत्रीय व्यापारियों, श्रद्धालुजन एवं समाजसेवियों के सहयोग से पिछले 24 वर्षों से परंपरागत रूप से मनाया जा रहा है। आयोजन की अगुवाई पूर्व पार्षद श्री लालचंद यादव के नेतृत्व में की जाती रही है।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुड़ी विनोबा नगर से महाप्रभु जगन्नाथ जी की शोभायात्रा गाजे-बाजे और भक्तिमय माहौल के साथ निकाली जाएगी, जिन्हें दोपहर में राधाकृष्ण मंदिर लाकर विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। संध्या समय में महाप्रभु को रथारूढ़ किया जाएगा, जिसके दर्शन हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं।

बोईरदादर चौक चूंकि मुख्य स्थान है, अतः यहां मेले जैसा माहौल रहता है। गुपचुप, फैंसी सामग्री, बच्चों के खिलौने, और आकर्षक झूले श्रद्धालुओं को विशेष आनंद प्रदान करते हैं। विशेषकर रविवार को शासकीय एवं शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टी के चलते, लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
पूर्व पार्षद श्री लालचंद यादव ने सभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पावन आयोजन में सहभागी बनें और महाप्रभु जगन्नाथ जी के रथ दर्शन का पुण्य लाभ प्राप्त करें।

Exit mobile version