जिले के सभी विकासखंडों में आयोजित होगी कोचिंग कक्षाएं

रायगढ़/ जिला कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के पहल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले सभी सातों विकासखण्ड में मेडिकल कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली नीट और इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिये राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली जेईई परीक्षा की तैयारी करने के उद्देश्य से रायगढ जिले के छात्रों के लिये नि:शुल्क कोचिंग कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।
कोचिंग कक्षायें यूथ सेंटर धरमजयगढ़, यूथ सेंटर लैलूंगा, यूथ सेंटर घरघोड़ा, यूथ सेंटर तमनार, यूथ सेंटर खरसिया, यूथ सेंटर पुसौर और पीएम श्री नटवर स्कूल रायगढ़ में 10 जुलाई 2025 से संचालित होंगी। जिसके लिये प्रत्येक विकासखण्ड से भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और गणित के 3-3 विषय विशेषज्ञ व्याख्याताओं का चयन किया गया है और इन चयनित व्याख्याताओं का दो दिवसीय कार्यशाला नटवर स्कूल रायगढ़ में आयोजित की गई थी।
नोडल अधिकारी नियुक्त
रायगढ़ जिले के सभी सात विकासखंडों में मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए छात्रों के लिए कोचिंग कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम के छात्रों के प्रवेश और सफलता पूर्वक संचालन के लिये विकसखण्डों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें धरमजयगढ़ के यूथ सेंटर धरमजयगढ़ में मनोज साहू बीआरसी मोबाइल नम्बर-9340116526, लैलूंगा विकासखंड से यूथ सेंटर लैलूंगा हेतु अरविंद राजपूत बीआरसीए मोबा.नं.-8120192223, घरघोड़ा विकासखंड में यूथ सेंटर घरघोड़ा हेतु सर्वेश मरावी प्रभारी युथ सेंटर मोबा.नं.-9425214802, तमनार विकासखंड से यूथ सेंटर तमनार के लिए उत्तरा सिदार सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मोबा.नं.-9669809137, खरसिया विकासखंड से यूथ सेंटर खरसिया हेतु प्रदीप साहू बीआरसी मोबा.नं.-9753465467, रायगढ़ विकासखंड से पीएम श्री नटवर स्कूल रायगढ़ कोचिंग सेंटर हेतु द्वारिका पटेल सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोबा.नं.-7000065578 एवं पुसौर विकासखंड से यूथ सेंटर पुसौर हेतु मनीष सिन्हा सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोबाईल नम्बर-9424211704 पंजीयन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। नि:शुल्क कोचिंग कक्षाओं में सभी शासकीय और अशासकीय शालाओं के कक्षा 11वीं और 12 वीं में अध्ययनरत या 12 वीं गणित और जीव विज्ञान संकाय के पूर्व वर्ष के उत्तीर्ण विद्यार्थी अपने विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नोडल अधिकारी के पास पंजीयन किया जा सकेगा। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी जिला नोडल अधिकारी भुवनेश्वर पटेल, एपीसी समग्र शिक्षा मोबा.नं. 7000081311 से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *