रायगढ़। कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय एवं टीम द्वारा सुबह 5:00 बजे से शहर के विभिन्न बाढ़ ग्रसित एवं जल भराव क्षेत्र का भ्रमण किया किया। इस दौरान सभी इंजीनियर, सभी सफाई दरोगा, सभी राजस्व कर निरीक्षक को अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करने और निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान मोदीनगर, खेतपारा, चिरंजीवी दास नगर, चमड़ा गोदाम खेतपारा, सिद्धिविनायक कॉलोनी, गोकुल नगर, डायमंड हिल कॉलोनी बांग्लापारा, पैठु डबरी, जोगीडीपा, गर्ल्स डिग्री कॉलेज, न्यू होराइजन स्कूल, फ्रेंड्स कालोनी, धांगरडीपा, रामभाठा, नवापारा किसान राइस मिल के पीछे, चांदगी राम कोल्ड हाउस क्षेत्र आदि जल भराव क्षेत्र में स्थिति सामान्य रही।
आज सबसे पहले मोदीनगर का निरीक्षण किया गया। यहां कॉलोनी वासियों से चर्चा करते हुए आसपास नालियों में नालों में कचरा नहीं फेंकने सफाई व्यवस्था बनाए रखने और पानी निकासी से संबंधित कार्यों में सहयोग की अपील कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने की। इसके बाद खेतपारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान निगम टीम द्वारा नालियों में जमे कचरे और मलबा को निकाला जा रहा था। इस दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने पानी निकासी के लिए नाली चौड़ीकरण कर एवं कच्ची नाली खोदने और झाड़ियों और गाजर घास की सफाई करने के निर्देश दिए । इसके बाद ओम हाइट्स कॉलोनी का जायजा लिया गया और पानी निकालने की वैकल्पिक व्यवस्था की चर्चा उपस्थित लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से की गई। इसी तरह डायमंड हिल कॉलोनी और गोकुलधाम कॉलोनी एवं सिद्धिविनायक कॉलोनी का निरीक्षण किया गया। यहां गुरुवार को पानी निकासी के लिए गोकुलधाम एवं सिद्धिविनायक कॉलोनी स्थित दीवार को तोड़कर पानी निकासी बहाल कराया गया था। यहां कॉलोनी वासियों से चर्चा करते हुए साफ सफाई रखने, नाली में किसी भी तरह के कचरा एवं मलवा नहीं फेंकने और जल भराव की स्थिति पर निगरानी रखने की बात कही गई। इस दौरान सफाई दरोगा श्रीमती कविता बेहरा को नाली के ऊपर हुए अतिक्रमण को तोड़ने एवं कड़ाई से कार्रवाई करते हुए जुर्माना करने के निर्देश दिए। इसके बाद अंडरब्रिज गंधरी पुल का निरीक्षण किया गया। यहां वैकल्पिक नाली निर्माण और नाली से मलवा हटाने के साथ अतिक्रमण को तोड़ने और नाली के ऊपर हुए अतिक्रमण पर कड़ाई से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अंडरब्रिज के दोनों तरफ को ब्लॉक करने और किसी भी तरह से आवाजाही बंद रखने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने आसपास के लोगों से चर्चा कर अंडरब्रिज पुल से आवाजाही बंद रखने की अपील की। इसके बाद चमड़ा गोदाम खेतपारा रेलवे ट्रैक स्थित नाले की पोकलेन से किए जा रहे नाला सफाई एवं वैकल्पिक नाला निर्माण का जायजा लिया गया। इस दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने रेलवे के अधिकारियों से चर्चा करते हुए बाढ़ एवं जल भराव की स्थिति से निबटने के लिए पानी निकासी व्यवस्था को बहाल करने संबंधित कार्ययोजना पर कार्य करने की बात कही। उपस्थित निगम एवं रेलवे के कर्मचारियों को वैकल्पिक नाली निर्माण को अच्छी तरीके से करने एवं झाड़ियों और गाजर घास की सफाई करने ट्रैक के नीचे के नाले की अच्छी तरह से कचरा एवं मलवा को निकालने के निर्देश दिए।इसी तरह रामनिवास टॉकीज चौक में रोड को काटकर बनाए गए नाला निर्माण से पानी निकासी की स्थिति को देखा गया। इस दौरान नाली खोदने से निकले मलवा को जल्द ही हटाने के निर्देश सफाई दरोगा को दिए गए। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने यहां के निवासियों से चर्चा करते हुए जल भराव की स्थिति निर्मित होने पर निगम की टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों पर सहयोग करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान संबंधित वार्ड के पार्षदगण से भी कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने चर्चा की एवं किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल सूचना देने और निगम की टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों पर सहयोग करने की बात कही। इस दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने कंट्रोल रूम में शिकायत आने एवं बाढ़ आपदा में लगे अधिकारियों कर्मचारियों को किसी भी तरह से जल भराव की सूचना मिलने पर तत्काल रिस्पांस कर निराकरण करने निर्देशित किया। गुरुवार की तेज बारिश से विभिन्न वार्ड के कालोनी एवं मोहल्लों में बाढ़ एवं जल भराव की स्थिति निरीक्षण के दौरान पूर्णता सामान्य रही एवं कहीं पर भी जल ठहराव की स्थिति नहीं मिली। इस दौरान संबंधित वार्डों के निवासियों ने निगम की टीम द्वारा बाढ़ एवं जल भराव की स्थिति को सामान्य करने संबंधित किए गए कार्यों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *