दो कदम आगे

एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र द्वारा स्वच्छता पखवाडा- 2025 का समापन

एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र द्वारा आज दिनांक 01 जुलाई 2025 को क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिरुद्ध सिंहके गरिमामय उपस्थिति में रायगढ़ क्षेत्र के सामुदायिक भवनमें स्वच्छता पखवाडा- 2025का समापन समारोह आयोजित किया गया। विदित हो कि एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र में स्वच्छता पखवाडा- 2025 मनाया जा रहा था जिसकी शुरुवात 16 जून 2025 को हुआ था। इस पखवाड़ा में प्रत्येक दिन विभिन्न स्वच्छता संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छता शपथ, जूट थैला का वितरण, कार्यालयीन एवं आवासीय परिसर की साफ सफाई, नुक्कड़ नाटक का आयोजन, स्कूलों में निबंध, चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन एवं पौध वितरण आदि प्रमुख है। समापन समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा स्वच्छता कर्मियों जिन्होंने स्वच्छता पखवाडा के दौरान साफ सफाई करने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था को शाल, श्रीफल एवं भेंट देकर सम्मानित किया गया तथा डीएवी स्कूल, छाल के छात्र-छात्राओ जिन्होंनेनिबंध, चित्रकला एवं क्विज़ प्रतियोगिताओं मे भाग लिए थे को विभिन्न श्रेणियों मे पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिरुद्ध सिंह ने कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिये और प्रत्येक व्ययक्ति को इसकी जिम्मेदारी लेना चाहिये। उन्होनें कहा कि बीते एक दशक में भारत देश ने स्वच्छता के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल की है जो देश और लोगों का स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम का संचालन श्री एल.एन. चंद्रा, प्रबंधक (मा.सा.) द्वारा डॉ गजानंद, सहायक प्रबंधक (सीडी)रायगढ़ क्षेत्र के सहयोग से किया गया।

Exit mobile version