रायगढ़/ रक्तदान-जीवनदान की प्रेरणा को साकार करते हुए, छत्तीसगढ़ आयुर्वेद अधिकारी संघ, रायगढ़ के तत्वावधान में शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 20 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए ब्लड बैंक के माध्यम से समय पर जीवनदायी साबित होगा। यह शिविर आयुर्वेद अधिकारी संघ की एक सामाजिक एवं मानवीय पहल रही, जिसमें रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आयोजन को सफल बनाया गया। रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य आम जन में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं समय पर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना रहा।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सीएमएचओ डॉ.अनिल जगत, सिविल सर्जन डॉ.दिनेश पटेल, रेडक्रॉस अध्यक्ष डॉ.उरांव, जिला आयुष अधिकारी डॉ.गौराहा उपस्थित रहे। संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. कुणाल पटेल, महामंत्री डॉ. अजय नायक, जिला संरक्षक डॉ.मित्र भानु गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ.करुणा पटेल, सचिव डॉ.संजीव पटेल, मीडिया प्रभारी डॉ.सक्सेना, डॉ.प्रियंका नायक, डॉ.राजेश पटेल, डॉ.रवि शंकर पटेल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने रक्तदान को मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताते हुए युवाओं से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपील की। यह आयोजन न केवल चिकित्सा सेवा का उदाहरण था, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश देने वाली प्रेरणादायक पहल भी सिद्ध हुई।
