Site icon दो कदम आगे

मुहर्रम त्योहार को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, कानून-व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाए रखने के दिए निर्देश

रायगढ़, – आगामी 6 जुलाई रविवार को मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में आज शांति समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम ने की, जिसमें मुस्लिम समुदाय के सक्रिय सदस्यगण, जनप्रतिनिधि, पार्षद एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में मुहर्रम के दौरान शहर के किन-किन क्षेत्रों से ताजिया और अखाड़ों के जुलूस निकाले जाएंगे, इस संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने अखाड़ों में शस्त्रों के प्रदर्शन तथा ध्वनि यंत्रों के उपयोग पर शासन द्वारा जारी नियमों का पालन करने के निर्देश दिये ।
श्री सलीम नियारिया, नेता प्रतिपक्ष द्वारा चांदनी चौक और ताजिया मार्ग पर सुचारु यातायात व्यवस्था और साफ-सफाई सुनिश्चित कराने की मांग की गई। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जुलूस मार्गों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा तथा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने पुलिस बल एवं वालंटियर की तैनाती रहेगी। साथ ही आपात स्थिति के मद्देनजर मोबाइल एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी।
एएसपी श्री मरकाम ने कहा कि पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। साथ ही ताजिया एवं अखाड़ा आयोजकों से अपील की गई कि वे अपनी समिति स्तर पर वालंटियर नियुक्त करें जो जुलूस के दौरान अनुशासन और समन्वय में सहयोग करें।
बैठक में एसडीएम रायगढ़ श्री महेश कुमार शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल विश्वकर्मा, डीएसपी ट्रैफिक श्री उत्तम प्रताप सिंह, तहसीलदार शिवकुमार डनसेना, नगर निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रशांत राव, अमित शुक्ला, मोहन भारद्वाज, नायब तहसीलदार शुभम कुमार सहित पार्षदगण एवं समुदाय के वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। प्रमुख रूप से मोहम्मद नवाब नब्बू, वार्ड पार्षद आरिफ हुसैन, नरेश पटेल, राजकुमार पटेल, अमर पांडे, वसीम खान, शेख अब्दुल्लाह, वारिस खान, इमरान अली, शेख उबैद, मोहम्मद शाहिद हुसैन, जाकिर अली, फराज खान आदिल, असगर खान उर्फ गुलाब खान, मोहम्मद अख्तर, निसार अली, सैयद इफ्तेखार, मरूद खान, अमान कुरैशी, गुलाम जिलानी, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमशीद, मोहम्मद रेहान, नरीहद अख्तर, इरशाद रजा, मोहसीब सहित अन्य सदर व समिति प्रमुख उपस्थित रहे।
बैठक में सभी ने सामूहिक सहयोग से पर्व को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने का संकल्प लिया। पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।

Exit mobile version